नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पावन पर्व संवत्सरी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर क्षमा, करुणा और विनम्रता जैसे शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “संवत्सरी क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है। यह लोगों को सच्चाई और ईमानदारी से संबंध निभाने के लिए प्रेरित करती है। इस पावन अवसर पर हमारे हृदय विनम्रता से परिपूर्ण हों और हमारे कर्म दया तथा सद्भावना दोनों झलकें। मिच्छामि दुक्कडम्।”
उल्लेखनीय है कि संवत्सरी जैन समुदाय का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें लोग आपसी क्षमायाचना कर नई शुरुआत करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
डीपीएल 2025 : मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, किंग्स ने राइडर्स को हराया
जम्मू में मोबाइल नेटवर्क और 40 प्रतिशत बिजली कनेक्शन हुए बहाल: जितेंद्र सिंह
इंडिया गठबंधन नेतृत्वविहीन, राहुल की यात्रा दिखावा: जदयू महासचिव मनीष वर्मा (आईएएनएस साक्षात्कार)
त्रिपुरा: सीएम माणिक साहा ने स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास और एआई के उपयोग पर दिया जोर
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म की शानदार शुरुआत