रामगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद को लेकर अक्सर विवाद रहा है। कार्यकर्ता हर बार अपने आप को ठगा महसूस करते थे। उन्हें ऐसा महसूस होता था कि केंद्रीय समिति उन पर अपना डिक्टेटरशिप चल रही है। लेकिन अब इस मानसिकता को दूर करने के लिए कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिला अध्यक्ष पद पर एक ऐसे कार्यकर्ता को बैठाया जाएगा जो विवाद रहित होगा।
शनिवार को रामगढ़ में संगठन सृजन कार्यक्रम की पहली बैठक चैंबर भवन में हुई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए अपनी दावेदारी की है। अगले सात दिनों तक वे रामगढ़ जिले में रहेंगे। वे जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से मिलेंगे। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से वार्ता करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी, प्रदीप तुलस्यान, ज्योति मथारू, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
फ़ीस और रिज़र्व फंड की बढ़ोतरी के बीच भारतीय स्टूडेंट्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की पढ़ाई कितनी आकर्षक?
मुठभेड़ : सेवानिवृत फौजी के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर जंगी घायल,बेटा गिरफ्तार
वाराणसी में गंगा फिर चेतावनी बिंदु पार,तटवर्ती इलाकों में मचा हड़कंप
दिल्ली में 'फुलेरा वाली पंचायत'? सरकारी मीटिंग में CM रेखा गुप्ता के बगल बैठे दिखे पति मनीष.. मचा बवाल!
बीकानेर में आकाशीय बिजली की चपेट में 129 मवेशियों की मौत, गांव में हड़कंप