बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
Citroen C3X : स्टाइल और पावर से भरपूर नई SUV लॉन्च, कीमत इतनी कम कि यकीन नहीं होगा
20 साल के करियर में बनी मैं हर किरदार की मास्टर: रेजिना कैसेंड्रा
अली फजल की नई सीरीज 'राख' का पहला पोस्टर आउट, पुलिस ऑफिसर के रोल में 'मुन्ना भैया'
शशि थरूर ने की शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उपलब्धि की सराहना, कहा- गगनयान मिशन के लिए बहुमूल्य अनुभव मिला
ये आदमी हैं भयंकर लक्की पहले खुली थी 6 करोड़ˈ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना