-शिक्षक एमएलसी चुनाव 2026 की तैयारी तेज
मीरजापुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नगर के बरौधा कचार स्थित Indian जनता पार्टी कार्यालय में गुरुवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव–2026 को लेकर तैयारी बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर उपस्थित रहे.
राजभर ने कहा कि विधानसभा संयोजक, बूथ संयोजक और सह संयोजक प्रत्येक विद्यालय में जाकर अधिक से अधिक शिक्षकों को मतदाता बनाएं. उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की है. इससे उनके परिवार को बड़ी राहत मिलेगी.
जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव शिक्षकों के हित में काम करती रही है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े टीईटी मामले में सर्वोच्च न्यायालय में निगरानी याचिका दायर कर उनका पक्ष मजबूती से रखा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मतदाता पंजीकरण के लिए प्रत्येक विद्यालय पर एक संयोजक नियुक्त किया जाए, ताकि किसी शिक्षक का नाम छूटने न पाए. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे इच्छुक शिक्षक आसानी से आवेदन कर सकते हैं. बैठक का संचालन जिला मंत्री एवं संयोजक हेमंत त्रिपाठी ने किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्य, क्षेत्रीय मंत्री गुलाब पासी, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत की लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक वर्ष के उच्चतम स्तर के पार
IND vs AUS: गंभीर के लाडले का खेलना तय, पहले वनडे में इस खिलाड़ी डेब्यू, पर्थ में भारतीय टीम की प्लेइंग XI फाइनल
क्या है ये क्रिकेट का नया फॉर्मैट टेस्ट-20? 2026 में होने जा रही है पहले एडिशन की शुरुआत
Health Tips: सर्दियों में गुड़ का सेवन नहीं हैं किसी दवाई से कम, मिलते हैं ये फायदे
CBT Exam : NEET SS 2025 परीक्षा टली, जानें अब किस महीने में होगा एग्जाम