वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में लगातार हुई बारिश के बाद शनिवार को मंडुवाडीह से महेशपुर जाने वाली सर्विस रोड धंस गई। पानी भरा होने के कारण एक माल लदी पिकअप गाड़ी उसमें फंस गई। क्रेन के जरिए पिकअप को बाहर निकाला गया। इस दौरान उधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरी तरफ से आगे बढ़ाया गया।
दुकानदार किशन ने बताया कि बनारस में कल रात से ही बारिश हो रही है और आज सुबह भी जोरदार बारिश हुई है। सड़क धंसने की घटना सुबह की ही मालूम होती है, जिसमें पानी भरा होने के कारण वाहन चालक वहां फंस गया। किसी तरह वाहन निकाल कर जाम हटाया गया। मंडुवाडीह थाने के पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है। वाहनों का आवागमन दूसरी तरफ से हो रहा है। मौके पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी जायजा ले रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
मुख्यमंत्री ने नगांव में राज्य के पहले एडीटीसी और एडीटीटी का किया उद्घाटन
ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस के अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित
अवैध बस संचालन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान: कार्रवाई में 10 लाख का जुर्माना वसूल की 26 बसें जब्त
राजधानी में झमाझम बारिश से आमेर महल की दीवार ढही, हाथी सवारी बंद
जंतर मंतर पर 'अंतरिक्ष दिवस' आयोजित