मीरजापुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए Monday को चुनार क्षेत्राधिकारी कार्यालय में अनोखी पहल देखने को मिली. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा ईशा साहनी एक दिन की क्षेत्राधिकारी चुनार बनी और आमजन की समस्याएं सुनीं.
वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन बर्मा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रा ईशा ने सर्वप्रथम कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद जनसुनवाई की प्रक्रिया में बैठकर आने वाले नागरिकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनसे संवाद स्थापित किया.
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास, स्वावलंबन और नेतृत्व की क्षमता को बढ़ावा देना है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रयास समाज और पुलिस के बीच की दूरी कम करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
एक छात्रा को क्षेत्राधिकारी की कमान सौंपना जहां महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, वहीं युवाओं को कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की जिम्मेदारियों को नजदीक से समझने का अवसर भी प्रदान करता है. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे प्रेरणादायी बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गुड न्यूज! नवी मुंबई एयरपोर्ट को डीजीसीए ने जारी किया एयरोड्रम लाइसेंस, जानें कब PM मोदी करेंगे उद्घाटन
(अपडेट) स्टॉक मार्केट में एप्टस फार्मा ने जोरदार एंट्री करके आईपीओ निवेशकों को किया खुश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली गर्मी से राहत, लेकिन जलभराव की समस्या भी
दलित वोटों की चोरी वाला हथियार, बसपा की कमजोरी पर निशाना... अखिलेश की 'D' पॉलिटिक्स वाला दांव
ED ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 6 जगहों पर की छापेमारी, ₹17000 करोड़ के कर्ज का गलत इस्तेमाल से जुड़ा है मामला