रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) .
रामगढ़ जिले में भारी बारिश ने बड़ा नुकसान किया है. चक्रवार्ती तूफान
मोंथा के असर के कारण पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से खेतों में लगी फसल क्षतिग्रस्त हो गई. मोंथा तूफान ने किसानों को बड़ा झटका दिया है. रामगढ़ जिले का गोला और दुलमी प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं इलाकों में हुआ है. खेतों में लगी फसल को किसान निकाल भी नहीं पाए. जो फसल बाजारों में गया था, उसमें भी किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
56.3 एमएम बारिश दर्ज,
रामगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में 56.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक शशिकांत चौबे ने बताया कि अगले दो दिनों तक भी खराब मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है. इस बारिश के कारण किसानों की खड़ी और कटी हुई धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. खेतों में पानी भर जाने से कटाई के लिए तैयार खड़ी धान की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं. जिन किसानों ने अपनी फसलें खेतों में सुखाने के लिए रखी थीं, वे भी अब सड़ने लगी हैं.
खरीफ को क्षति, रबी फसल पर लगा ग्रहण
चक्रवाती तूफान से जिल में व्यापक असर है. बारिश और तेज हवा से खरीफ की धान और अरहर की फसल खराब हो गई है. रबी की फसल चना, मसूर, मटर, गेंहू, सरसों का अंकुरण प्रभावित हो रहा है. रोग लगने की भी संभावना जताई गई है. बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में भी चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

आपके घर की छत से बिजली क्रांति! सूर्य घर योजना कैसे भारत में बिजली के इस्तेमाल के तरीके को बदल रही है?

Tim David के नाम हुआ T20I इतिहास का सबसे लंबा छक्का, Ninja Stadium ने 129 मीटर दूर उड़ाई बॉल; देखें VIDEO

2006 में स्वयं सहायता समूह के लिए विश्व बैंक से लिया था लोन, सहरसा में बोले सीएम नीतीश

टिम डेविड-मार्कस स्टोइनिस ने जड़े तूफानी पचास,AUS ने तीसरे T20I में टीम इंडिया को दिया 187 का लक्ष्य

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का वैल्यूएशन 95,447 करोड़ रुपए बढ़ा





