देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार, 8 नवंबर को अपना 98वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर कई बड़े नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत रत्न से सम्मानित आडवाणी से उनके घर जाकर मुलाकात की और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही, उन्होंने आडवाणी का हालचाल भी जाना।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिए आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने आडवाणी के देश और बीजेपी के लिए योगदान की जमकर तारीफ की। पीएम ने उन्हें दूरदर्शी और विद्वान नेता बताया और कहा कि उनका जीवन देश के विकास को मजबूत करने के लिए समर्पित रहा है।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi met and extended birthday greetings to Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence today. pic.twitter.com/SpVppZwAaw
— ANI (@ANI) November 8, 2025
आडवाणी का शानदार योगदान
लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने और देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई है। उनके जन्मदिन पर देशभर से लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे, स्वस्थ जीवन की कामना की।
You may also like

अमित शाह 160.. चिराग 175.. संजय 225.. अबकी बार बिहार में किसकी सरकार? चुनाव पहले एक से बढ़कर एक दावे

आदि संस्कृति के वैभव के गुणगान और प्रतिभा सम्मान का अवसर है जनजातीय गौरव दिवस: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शिक्षक ने किया नाबालिक दलित छात्रा से बलात्कार

डीआईजी ने दिया हम दो, हमारे दो हेलमेट का नारा

India-China Air Services: भारत-चीन रिश्तों का सुपर-संडे, टूट जाएगा 5 साल का ये लंबा गैप, क्यों अमेरिका का बढ़ेगा ब्लड प्रेशर?




