मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो,
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
राम जो घर के सबसे बड़े थे,
प्रेम और करुणा से भरे थे,
पहुँच गए जो पुण्य धाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
मेरे जीवन की हैं वो
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना,
कहते हैं वो, यही है काम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
सुनने वाले हम सबकी अरदास
जब टूटती है जीवन की सांस
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
खुश रहना, जीवन जीना
बस अनुशासन की रखो लगाम
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम,
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
You may also like
उत्तर प्रदेश में दो प्रमुख सचिवों सहित 33 आईएएस अधिकारियों का स्थानान्तरण
14 के उम्र में 300 लड़कियों से कराती थी देह व्यापार, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश ι
आमेर फोर्ट में राजस्थानी संस्कृति से रूबरू हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance, लेकिन जयपुर में अचानक क्यों हटाए जा रहे हैं भारत-अमेरिका के झंडे ?
6 महिलाएं कार से बार बार करती थीं अयोध्या का सफर, रहती थी किराए के मकान में, फिर एकदिन हुआ ऐसा खुलासा पुलिस भी रहे गई हैरान' ι
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले ι