ओमप्रकाश अक्सर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देते थे। सूत्रों के अनुसार दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। हालांकि बेटे ने आरोप लगाया कि मां और बहन उसके पिता को टॉर्चर करते थे। ओम प्रकाश को 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।
ALSO READ:
दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा- मैंने राक्षस को मार डाला
बिहार के रहने वाले 1981 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ओम प्रकाश रविवार को बेंगलुरु स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के भूतल पर खून से लथपथ मिला। सूत्रों ने कहा कि तीखी बहस के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को ‘वीडियो कॉल' किया और कहा कि मैंने राक्षस को मार दिया है।
ALSO READ:
यह जमीन विवाद और मानसिक बीमारी
यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था। पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था। जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को 'सित्जोफ्रेनिया' (एक गंभीर किस्म का मानसिक विकार) नामक बीमारी थी और वह उसकी दवा भी ले रही थी। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Shama
You may also like
बोकारो वन भूमि घोटाले में झारखंड और बिहार में ईडी का छापा
आईजीआई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 91 लाख की विदेशी मुद्रा पकड़ी, दो यात्री गिरफ्तार
डीआरडीओ ने तैयार की लेज़र से ड्रोन को राख करने की टेक्नोलॉजी, भारत चुनिंदा देशों में शामिल
तरनतारन पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ड्रग और हथियार तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड ι